कार के माइलेज से परेशान हैं ? तो अपनायें ये उपाय

कार के माइलेज से परेशान हैं ? तो अपनायें ये उपाय
X

 क्या आप भी अपनी कार के माइलेज से परेशान हैं? अगर हां तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपको पांच टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी कार का दस फीसदी तक माइलेज बढ़ा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं 

एयर फिल्टर चेक

कार एयर फिल्टर को समय-समय पर चेक करवाते रहना चाहिए, क्योंकि अगर आप लंबे समय तक कार एयर फिल्टर को चेक नहीं कराते हैं तो इसमें धूल-मिट्टी के कण जमा हो जाते हैं जिसकी वजह से जाम हो जाता है. इसका सीधे तौर पर असर गाड़ी के इंजन पर पड़ता है जिसकी वजह से ईंधन की खपत में वृद्धि हो जाती है.

टायर प्रेशर चेक

 

अगर आपकी गाड़ी के टायर में हवा कम है तो इसका भी माइलेज पर प्रभाव पड़ता है. इसलिए समय-समय पर हवा चेक करवाते रहना चाहिए. इससे माइलेज बढ़ानेमें मदद मिलेगी। इस बात का ध्यान रखें कि कार के टायर में नार्मल हवा के मुकाबले नाइट्रोजन हवा भरवाएं.

जल्दी-जल्दी न लगायें ब्रेक 

आपने एक चीज नोटिस किया होगा की शहर में अक्सर हमें कम माइलेज मिलता है, उसकी वजह यह है कि ट्रैफिक जाम या रेड लाइट जोन पर लोग जल्दबाजी में तेज एक्सीलेटर लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से बार-बार ब्रेक लगाना पड़ता है और कार ब्रेक जल्दी-जल्दी लगाने ईंधन की खपत बढ़ जाती है जिससे माइलेज घटता है.

ज्यादा स्पीड से न चलायें गाड़ी 

गाड़ी की स्पीड का भी माइलेज पर प्रभाव पड़ता है. इसीलिए गाड़ी को एवरेज स्पीड से चलाना चाहिए, 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर सबसे ज्यादा माइलेज मिलता है. इसके अलावा 60 से ज्यादा या 20 किलोमीटर प्रति घंटे से कम की रफ्तार पर सबसे कम माइलेज मिलती है.

समय से करायें कार की सर्विस 

 कार की सर्विसिंग समय से ना कराया जाए तो भी माइलेज कम हो जाता है, इसलिए समय से सर्विस करा लेना चाहिए.  

Next Story