अयोध्या में श्रीराम मंदिर के गर्भगृह की चौखट निर्माण के लिए हुआ पूजन, जानें कहां तक पहुंचा कार्य
श्रीराम मंदिर के गर्भगृह निर्माण का काम भी 25 फीसदी पूरा हो चुका है। इस बीच राममंदिर की चौखट का निर्माण भी शुरू हो गया है। चौखट (देहरी) निर्माण से पहले रविवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच पूजा-अर्चना की गई। मुख्य यजमान जिलाधिकारी नितीश कुमार रहे।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मौजूदगी में गर्भगृह के चौखट का पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया। श्वेत संगमरमर से बने इस चौखट में खास प्रकार की डिजाइन बनी हुई है। इससे पहले श्वेत संगमरमर के खंभे गर्भगृह में लगाए जाने का काम चल रहा है। 20 फीट की ऊंचाई वाले गर्भगृह के पिलर्स 15 फीट से ऊपर पहुंच चुके हैं।
बताया गया कि राममंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा के सुझाव पर यह पूजन हुआ है। किसी भी भवन के निर्माण में देहरी पूजन का अति महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दहलीज में सभी देवी-देवता निवास करते हैं। कहा जाता है कि इसकी पूजा करने से घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता। नित्य देहरी पूजन से घर में स्थायी लक्ष्मी निवास करती हैं।