जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर गौशाला में की पूजा

जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर गौशाला में की पूजा
X

चित्तौडगढ़़। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर श्री यशोदा नंदन गौशाला में श्री दिवाकर कमल गो सेवा संस्थान द्वारा गौ सेवा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र पारसनाथ स्तुति शांतिनाथ स्तुति एवं नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जय घोष जय नाद द्वारा किया गया। श्री कृष्णा के भजन गीत गाकर भक्ति की गई गौ माता की पूजा अर्चना कर गौ ग्रास एवं गुड़ का भोग लगाया गया। गौशाला में कार्यरत सभी गोपालकों का तिलक लगाकर मिठाई भेंट कर कर अभिवादन किया गया।
कार्यक्रम मे उमराव देवी मारू मंजू मेहता मधु सुराना, निर्मला बंब, आशा चिपड़, सुशीला छाजेड़, मधु चिपड़, सीमा छाजेड़, रंजना सुराणा, संगीता मेहता, निशा सिंघवी, शर्मिला बोहरा, निर्मल भडक़तीया, मंजू भडक़तीया, सुनीता सुराणा, अरुणा मेहता, रेखा जारोली, विमला सेठिया, प्रमिला वडाला, ममता भडक़ता, प्रियंका तिलावत, पूजा कोठारी, रिंकू भड़किया, रेखा बोहरा, नीता डांगी, किरण बोहरा, सीमा कुमुठ, प्रेम देवी भडक़तिया, रानू डांगी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह जानकारी संस्थान की अध्यक्षा संगीता चिप्पड़ ने दी एवं आभार महामंत्री दिलकुश खेरोदिया ने व्यक्त किया व्यक्त किया गौशाला परिवार की ओर से आशीष नारायणीवाल धन्यवाद ज्ञापित किया।

Next Story