अधिक मास में 84 शिव प्रतिमाओं का पूजन
चित्तौड़गढ़। सेगवा हाऊसिंग बोर्ड़ सेंती़ में शिव भक्तों द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। शिव भक्त अनुभव गोयल ने अवगत कराया कि सेगवा हाऊसिंग बोर्ड निवासी महिलाओं द्वारा माटी की कुल 84 शिव प्रतिमाओं का निर्माण किया गया तथा उक्त प्रतिमाओं की सेगवा हाऊसिंग बोर्ड़ स्थित माताजी के मन्दिर परिसर से कावड़ यात्रा के लाये गये जल से जलाभिषेक एवं पूजन किया गया। अधिक मास के इस दुर्लभ शुभ अवसर पर 05 जोड़ों ने शिव प्रतिमाओं का विधिवत पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर अंकिता अग्रवाल, सीमा गुर्जर, रिंकु शर्मा, चन्दा राव, रेखा राजपूत, मोना राजपूत एवं माधुरी परिहार ने अपना सहयोग प्रदान किया। उक्त पार्थिव शिव प्रतिमाओं को गम्भीरी नदी में विसर्जन के दौरान महिलाएं माँ पार्वती एवं शिवजी के गीत गाती हुई, पिलिया परिधानों से सुसज्जित होकर अपने सर पर शिव प्रतिमाओं को धारण कर विसर्जन हेतु रवाना हुई। इस अवसर पर महिलाओं ने नदी के तट पर दीपदान करते हुए शिव प्रतिमाओं के विसर्जन के समय घर में सुख शांति, अमर सुहाग एवं सद्भावना की कामना की।