लघु उद्योग भारती सदस्यों के उद्योगों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा
भीलवाड़ा बीएचएन। विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में लघु उद्योग भारती के सभी सदस्यों के उद्योगों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। मुख्य कार्यक्रम हमीरगढ़ ग्रोथ सेंटर इकाई द्वारा सामूहिक पूजा का किया गया।
कोषाध्यक्ष दिनेश लड्ढा के उद्योग परिसर में सामूहिक पूजा का आयोजन हुआ जिसमें लघु उद्योग भारती के प्रदेश सह सचिव राजकुमार मेलाना प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अजय मूंदड़ा भीलवाड़ा इकाई के अध्यक्ष महेश हुरकट कोषाध्यक्ष कमलेश मुनोत एवं महिला इकाई के अध्यक्ष विमला मुनोत सचिव चंदा मूंदड़ा मान कंवर काबरा ग्रोथ सेंटर इकाई के अध्यक्ष राम प्रकाश काबरा सचिव गिरीश अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश सोमानी अमित जालान सुरेश लड्ढा सुधांश मुकेश मुकुन सिंह राठौड़ अनूप लड्ढा महावीर खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही बड़ी संख्या में श्रमिकों ने भी आरती करके भगवान विश्वकर्मा को प्रणाम किया। अंत में प्रसाद वितरित किया गया तथा भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना कि देश के सभी उद्योग सदैव चलित रहे।
लघु उद्योग भारती के छः विशेष उद्देश्य पूर्ण कार्यों में एक कार्य 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती को मनाना है।