अच्छी वर्षा की कामना को लेकर किया पूजन
X
By - piyush mundra |26 Jun 2023 6:42 PM IST
चितौड़गढ़। बारिश की कामना को लेकर दुर्ग वासियों की ओर से खेड़ा खुट की पूजा अर्चना की गई। दुर्ग वासियों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेड़ा खुट एंव देवी देवताओं का पूजन हर्षाेल्लास के साथ किया गया। फोटो ग्राफर यूनियन अध्यक्ष मनोहर वैष्णव के नेतृत्व में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राकेश पलिया, नारायण सिंह, हरकलाल प्रजापत, गणपत माली, लक्ष्मण माली, प्रकाश माली, नंद लाल गाडरी, ईश्वर सिंह, कालू, अम्बा लाल, राधा किशन, बच्चों सहित सैकड़ों की तादात में दुर्ग वासी उपस्थित रहे।
Next Story