पहलवान भी गोवंश की मदद के लिए आए आगे

X
By - Bhilwara Halchal |18 Sept 2022 5:44 AM
भीलवाड़ा(हलचल)राजस्थान में गोवंश में फ़ैल रहे लम्पि संक्रमित नामक बीमारी से गोवंश को बचाने के लिए भीलवाड़ा के श्री राम दल व्यायाम शाला में लगातार 3 दिन से औषधिय लड्डू बनाये जा रहे है और गायो को गली गली में जाकर खिलाए जा रहे है व्यायाम शाला के सरक्षक अविनाश प्रजापत ने बताया कि हमारा उद्देश्य गोवंश को बचाना है और फेल रही इस बीमारी को खत्म करना है इस मौके पर गौतम बापना प्रमोद त्रिपाठी व्यायाम शाला। परिवार और मंडी व्यापारी संघ सभी मौजूद थे
Next Story