महावीर व्यायामशाला की कुश्ती दंगल प्रतियोगिता सम्पन्न

महावीर व्यायामशाला की कुश्ती दंगल प्रतियोगिता सम्पन्न
X


चित्तौड़गढ़। श्री महावीर व्यायामशाला द्वारा प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक दिवसीय कुश्ती दंगल सम्पन्न हुआ। मनोज सोनी ने बताया कि कुश्ती दंगल के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या, अध्यक्षता सहकारी उपभोक्ता भंडार अध्यक्ष सुरेश झंवर ने की, जबकि विशिष्ठ अतिथि सुशील शर्मा, पार्षद रामचन्द्र गुर्जर, हरीश ईनाणी, अनिल ईनाणी, मुन्ना गुर्जर, विश्वनाथ टांक थे। संचालन ओम सुखवाल ने किया। स्वागत उद्बोधन व्यायामशाला संचालक उस्ताद कैलाश सामरी ने किया। आभार राजकुमार सोनी ने जताया। पहलवान कैलाश गुर्जर के अनुसार कुश्ती दंगल में चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ केसरी का खिताब महावीर व्यायामशाला के लोकेश गुर्जर सामरी ने जीता जिन्हें 5100 रुपये नकद व गुर्ज देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर रहे लक्षराज शर्मा को 3100 रुपये व प्रतीक चिन्ह व तृतीय स्थान पर रहे गौरव टांक को 2100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कुमार में प्रथम रहे बालाजी व्यायामशाला के नरेन्द्र गुर्जर को 3100 रुपये व गुर्ज, द्वितीय एनएस व्यायामशाला के लोकेश गुर्जर को 2100 रुपये व तृतीय रहे छोटीसादड़ी के भरत माली को 1100 रुपये व प्रतीक चिन्ह दिया गया। किशोर का खिताब पप्पु मीणा छोटीसादड़ी ने जीता जिन्हें 2100 नकद व गुर्ज, द्वितीय रहे छोटीसादड़ी के रवि माली को 1700 रुपये व तृतीय बालाजी के देवीसिंह चौहान को 1100 रुपये से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त वजन वर्ग में 35 किलो ग्राम में प्रथम लक्ष्य ग्वाला, द्वितीय वीर ग्वाला, तृतीय विश्वास बैरवा स्टेडियम रहे। 43 किग्रा में प्रथम बालकृष्ण, द्वितीय हर्षित ग्वाला, तृतीय दिनेश कनोजिया रहे। 49 किग्रा में प्रथम मुकेश अग्रवाल, द्वितीय अजय मीणा, तृतीय सुनिल गुर्जर, 57 किग्रा में प्रथम हिमांशु, द्वितीय आयुष, तृतीय गोविन्द नाथ, 65 किलोग्राम में प्रथम अभयसिंह, द्वितीय राहुल गुर्जर, तृतीय विशाल, 77 किग्रा में प्रथम विजय पारीक, द्वितीय अंकित सोनी, तृतीय गौरव आचार्य, 80 किग्रा में प्रथम रतनलाल गुर्जर, द्वितीय प्रशांतसिंह चौहान, तृतीय प्रदीप शर्मा रहे। बालिका वर्ग 45 किग्रा में प्रथम वेदिका सालवी, द्वितीय खुशबू, तृतीय भाग्यश्री, 50 किग्रा में प्रथम ट्विंकल कुमावत, द्वितीय शालिनी वैष्णव, तृतीय हेमु गुर्जर सामरी रही। अतिथियों द्वारा वजन वर्ग विजेता पहलवानों को क्रमशः 1000, 500, 300 रुपये नकद पुरस्कार व प्रतीक चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर व्यायामशाला के खलीफा उस्ताद देवराज, प्रहलाद नीलमणी, लक्ष्मीनारायण नीलमणी, दिनेश सोनी, सत्यनारायण माली, खेमराज माली, खेमराज गुर्जर, श्रीलाल गुर्जर, रणधीरसिंह, प्रभु गुर्जर, शौकिन रजक, कमल, राजकुमार कुमावत, श्रवण सोनी, मनोज साहू आदि उपस्थित रहे।
 

Next Story