महाराणा प्रताप की जयंती पर कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन
चित्तौड़गढ़। वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती पर शहर के गोराबादल स्टेडियम स्थित प्रताप वॉलीबाल स्टेडियम में नगर परिषद एवं जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसका सभापति संदीप शर्मा ने दीप प्रज्जवलित व महाराणा प्रताप को पुष्पाजंली अर्पित कर शुभारम्भ किया। जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष करणसिंह सांखला ने बताया कि प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप के त्याग शोर्य एवं पराक्रम को देखते हुए जनभागीदारी के साथ इस जयंती पर शहर के प्रताप वॉलीबाल स्टेडियम में विभिन्न किलोभार वर्ग की कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम दिन 32 किलो मे अजय, मोहम्मद दिलावर, वीर ग्वाला और वीर गुर्जर, 36 किलो में फराज, लक्ष्य ग्वाला, 40 किलो मे कालू, सतीष ग्वाला, बालकिशन, 45 किलो मंे पीयूष मीणा और ललित ग्वाला, 50 किलो मे रणवीरसिंह, पवन, देवीलाल, इमराज अली तथा 55 किलोभार मे आयुष, विकास, हिमाषु विजय रहे। वही प्रताप कुमार वर्ग देवेन्द्रसिंह, मनीष, रोशन जाट, रणवीरसिंह, हिमाशु और राहुल गुर्जर विजयी रहे। केसरी वर्ग मंे नरेन्द्र, ईश्वर, प्रदीप, आशीष, साहिल, राकेश, लोकेश, अभयसिंह, वीरेन्द्र गवारिया और काना राठौड विजय रहे। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपसभापति कैलाश पंवार, अनिल सोनी, पार्षद सुमन्त सुहालका, बालमुकन्द मालीवाल, रणजीत लोठ, टिन्कू धामानी, विजय चौहान, शेलेन्द्रंिसह, कमल खटाना, कन्हैयालाल माली, अहसान पठान, महेश काकानी, राजेश सोनी, भवरसिंह चौहान, रतन गुर्जर, रामनिवास गुर्जर, जगदीश जाट, कल्याण विश्नोई, नरेन्द्रसिंह सहित बडीसंख्या में नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पारस टेलर ने किया।