भरतपुर। जिला कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) के निवर्तमान शहर उपाध्यक्ष ने अस्पतालों में व्याप्त अनियमिततओं को लेकर चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर सुधार की मांग की हैं। गोविंद सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध कराए जाने के बाद भी आमजन और गरीब मरीजों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, सिंह ने बताया कि सेटेलाइट हॉस्पिटल शहर के मध्य होने के कारण यहां रात (इमरजेंसी) में गरीब मरीजों को दवाइयां और डॉक्टर तक अस्पताल प्रशासन की नाकामी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है, रात्रि में अस्पताल प्रशासन द्वारा यहां से मरीजों को 6 किलोमीटर दूर स्थित आरबीएम हॉस्पिटल में दिखाने के लिए बोल दिया जाता है तथा दिन के समय में भी तीन दवा काउंटर होने के बावजूद भी एक ही दवा काउंटर खुला रहता है, जिससे गरीब मरीजों को घंटो लाइनों में लगना पड़ता है और उन्हें परेशानियां उठानी पड़ती है।
उन्होंने बताया कि ऐसा ही वाकिया तिलक नगर पीएससी पर देखने को मिलता है जहा डॉक्टर प्रतिदिन निर्धारित समय से एक से डेढ़ घंटे लेट आते हैं ऐसे में मरीजों को घंटो इंतजार करना पड़ता है। गोविंद सिंह ने कैबिनेट चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को पत्र लिखकर शहर के अस्पतालों में फैली इन अव्यवस्थाओं को शीघ्र अतिशीघ्र सुधारने की मांग की है तथा सेटेलाइट हॉस्पिटल में रात (इमरजेंसी) में आने वाले मरीजों के लिए चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध कराने की मांग
की है।