केवल डार्क मोड में दिखाई देगा X.com, Elon Musk ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
ट्विटर की एक्स में रीब्रांडिंग अब जोरों पर है। आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है। वेब और एंड्रॉइड वर्जन पर, पक्षी को लोगो एक्स से बदल दिया गया है। लोगो में कुछ अन्य बदलाव भी किए जाने की तैयारी है। ऐसा लगता है कि बहुत कुछ हो रहा है और एलन मस्क एक और बड़ा बदलाव लाने के लिए तैयार हैं।
मस्क को लगता है कि एक्स में केवल डार्क मोड होना चाहिए।मस्क ने एक ट्वीट के जवाब में कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर जल्द ही केवल ‘डार्क मोड’ होगा। यह हर तरह से बेहतर है। मस्क के ट्वीट से संकेत मिलता है कि यूजर्स के पास लाइट मोड में जाने का विकल्प नहीं होगा।
मिलते हैं दो ऑप्शन
फिलहाल ट्विटर यूजर्स को दोनों मोड में से चुनने का विकल्प देता है। इसमें एक ‘डिम’ मोड भी है, जो नीले रंग का गहरा शेड है। इसमें बैकग्राउंट पूरी तरह से काली है लेकिन अभी भी कुछ हद तक अंधेरा है। यह स्पष्ट नहीं है कि डिम मोड ट्विटर पर रहेगा या नहीं।