यादव ने किया महंगाई राहत शिविर का अवलोकन
चित्तौड़गढ़। महंगाई राहत शिविर के प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु नियुक्त समन्वयक के रूप में जिले के लिए प्रभारी शंकर यादव ने महंगाई राहत केंद्रों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार महंगाई राहत शिविर में अधिक से अधिक लोगों को राहत दिए जाने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिले के लिए शंकर यादव को नियुक्त किया है, जिन्होंने मंगलवार को चंदेरिया एवं सांवलिया विश्रांति गृह में चल रहे स्थाई महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण करते हुए वहां उपस्थित लाभार्थियों से संवाद कर शिविर में जो राहत राज्य सरकार द्वारा आम जनता को दी जा रही है, उसके लिए लाभार्थियों से फीडबैक लिया। चंदेरिया राहत कैंप पर 567, कुंभा नगर केंद्र पर 326 एवं सांवलिया विश्रांति गृह में 345 लाभार्थीओं का पंजीयन किया गया। इस दौरान सभापति संदीप शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद थे।