पितरों के शांति के लिए हुआ यज्ञ

पितरों के शांति के लिए हुआ यज्ञ
X

चित्तौडग़ढ़। चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पितरों की शांति के लिए जिन भक्तों के द्वारा पोती बिठाई एवं मूल पाठ किया गया व प्रतिदिन यजमानों द्वारा पितरों की शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया। आचार्य पंडित कपिल शर्मा सांवरिया शर्मा द्वारा मंत्रो के साथ आहुति दी उसके पश्चात श्री परशुराम भागवत सेवा समिति एवं सुखताल यात्रा संघ के सदस्यों के द्वारा भंवर लाल तिवारी, अशोक तिवारी, प्रेमशंकर दशोरा एवं राम अवतार विजयवर्गीय के द्वारा महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

Next Story