जिला कारागार में व्यसन मुक्ति हेतु किया यज्ञ
चित्तौड़गढ़। अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा सोमवती अमावस्या पर जेल में यज्ञ एवं साहित्य ज्ञान मंदिर की स्थापना की गई। नशा समाज को खोखला बना रहा है। युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में तेजी से आ रही है। जिस युवा पर देश की बागडोर है अगर वे नशे की बुरी लत के शिकार हो रहे हैं तो इससे ंदेश का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है, इससे निजात दिलाने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से व्यसन मुक्त अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। जिला कारागार में केदियों को व्यसन मुक्ति हेतु यज्ञ एवं प्रवचन के माध्यम से नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया गया जिसमे राकेश, सुरेश बिश्नोई, बंशीलाल धाकड़ द्वारा नशा छोड़ने का संकल्प लिया गया। इस मोके पर जेल अधीक्षक योगेश तेजी, जेलर अशोक पारीक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कृष्णा बेरवा द्वारा ज्ञान मंदिर की स्थापना की गई जिसमे अलमारी सहित गुरुदेव का युग निर्माण साहित्य रखा गया, महिला बंदियों के बच्चों को खिलौने वितरित किए गए एवं व्यसन मुक्ति अभियान के अंतर्गत युवा पीढ़ी सहित सभी आयु वर्ग के लोगों के बीच यज्ञ, प्रवचन आदि के माध्यमों से व्यसन मुक्ति के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर बद्री लाल माली,कृष्ण बैरवा, चन्दा जैन उपस्थित रहे।