बाल-बाल बचे येदियुरप्पा, लैंडिंग के वक्त हिचकोले खाया हेलीकॉप्टर

बाल-बाल बचे येदियुरप्पा, लैंडिंग के वक्त हिचकोले खाया हेलीकॉप्टर
X

कलबुर्गी । भाजपा के वरिष्‍ठ नेता येदियुरप्पा के हेलीकॉप्टर लैंडिंग की जगह लापरवाही का एक मामला सामने आया है, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था. कलबुर्गी के जेवरगी में येदियुरप्पा के हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की व्‍यवस्था की गई थी, लैंडिंग की जगह एक फार्म हाउस था. हेलीकॉप्टर के रोटर के दबाव में कपड़े और प्लास्टिक की थैलियां उड़ने लगीं.  ऐसे में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग टाली गई. लैंडिंग की जगह की साफ-सफाई के बाद हेलीकॉप्टर लैंड हुआ. इससे पहले लैंडिंग के वक्‍त हेलीकॉप्टर आसमान में हिचकोले खाता हुआ नजर आया. ऐसा लगा कि हेलीकॉप्‍टर किसी हादसे का शिकार हो सकता है।

Next Story