भीलवाड़ा में बारिश का यलो अलर्ट जारी

भीलवाड़ा में बारिश का यलो अलर्ट जारी
X

जयपुर

राजस्थान में मानसून के आखिरी चरण में एक बार फिर मौसम में बदलाव का दौर जारी है। कुछ जगहों पर अब भी गर्मी और उमस से आमजन परेशान हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पर्याप्त नमी व बादल नहीं होने की वजह से तेज बारिश पूर्व की तरह नहीं हो रही है।
जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी आरएस शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में हाल ही कम दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है। इसका रूख राजस्थान की ओर हुआ है, लेकिन अब यह कमजोर हो चुका है। इधर भारतीय मौसम विभाग के नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी 48 घंटे में उत्तराखंड, पूर्व उत्तर प्रदेश और दक्षिण पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश की आशंका है।

यहां बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 15 सितंबर तक कोटा, जयपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में आगामी तीन से चार दिन कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, जयपुर में यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का यह दौर 15 सितंबर या उससे बाद तक जारी रह सकता है।

Next Story