यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर एवं उदयपुर सिटी-मैसूरू-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलसेवाओं का नीमच स्टेशन पर ठहराव
नीमच / जयपुर। रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु यशवन्तपुर (बेंगलुरु)-जयपुर-यशवन्तपुर एवं उदयपुर सिटी-मैसूरू-उदयपुर सिटी रेलसेवाओं का नीमच स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव निम्नानुसार रहेगी:-
1. गाडी संख्या 82654, जयपुर-यशवन्तपुर सुविधा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 01.07.23 से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह नीमच स्टेशन पर 04.16 बजे आगमन व 04.18 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 82653, यशवन्तपुर-जयपुर सुविधा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.06.23 से यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह नीमच स्टेशन पर 22.18 बजे आगमन एवं 22.20 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 19667, उदयपुर सिटी-मैसूरू हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 03.07.23 से उदयुपर सिटी से प्रस्थान करेगी वह नीमच स्टेशन पर 00.18 बजे आगमन व 00.20 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19668, मैसूरू-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.06.23 से मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह नीमच स्टेशन पर 22.53 बजे आगमन एवं 22.55 बजे प्रस्थान करेगी।