खेलो इंडिया में योगेंद्र ने स्वर्ण व ऋतु ने सिल्वर मेडल जीता
चितौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के बीपीएड सेकंड ईयर के स्टूडेंटस ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के अंतर्गत वेटलिफ्टिंग में नए कीर्तिमान हासिल किए है। योगेंद्र सिंह ने 96 किलोग्राम भार पुरूष वर्ग में 289 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड हासिल किया वहीं ऋतु ने 76 किलोग्राम भार महिला वर्ग में 186 किलोग्राम भार उठाकर सिल्वर मेडल जीतते हुए राजस्थान की प्रथम महिला खिलाड़ी बन गई। जीत की यह खबर सुनते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन और विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। 25 मई से खेलो इंडिया के तहत 8 यूनिवर्सिटी में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसी श्रृंखला में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिता 29 मई से 3 जून को गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएड़ा में होना प्रस्तावित थी जिसके तहत बीपीएड स्टूडेंट्स योगेंद्र सिंह और रितु ने अपने-अपने भार वर्ग में सभी राउंड जीतते हुए फाइनल में पहुंचे और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। इससे पूर्व भी रितु ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर पावरलिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुकी है। डीन एकेडिमक्स डी.के शर्मा ने बताया कि ऋतु राज्य की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई है जिसने खेलो इंडिया में यूनिवर्सिटी स्तर पर वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया और वाइस चांसलर डॉ. आलोक मिश्रा ने भी ऋतु की इस उपलब्धि पर बहुत शुभकामनाएं दी है।