धार्मिक स्थानों पर लाउड स्पीकर लगाए जाने पर योगी नाराज, हटाने के दिए आदेश
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को डीएम और एसएसपी के साथ बैठक की। नवरात्र, दीपावली औघ्र छठ पूजा की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम योगी ने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों की चर्चा की। धार्मिकस्थलों पर दोबारा लाउड स्पीकर लगाए जाने पर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर हटाए जाने के आदेश दिए।
चलेगा अभियान
इसस पहले भी योगी सरकार ने लाउड स्पीकर हटाओ अभियान चलाया था। इस अभियान में कई धर्मस्थलों से अनावश्यक लगे लाउड स्पीकर हटाए गए थे। लाउड स्पीकर की आवाज कितनी हो इसपर भी निर्णय लिया गया था। हालांकि कुछ धर्मस्थलों पर इन्हें दोबारा लगा दिया गया था।
इस पर सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन अनुसार लाउड स्पीकर की आवाज नियंत्रित कराई जाए। इससे जुड़ी सभी जिम्मेदारी डीएम और एसएसपी की होगी। उन्होंने नाराजगी जताते हुए ये भी कहा कि कई जगह दोबारा लाउडस्पीकर लगा लिए गए हैं। यह स्वीकार्य नहीं है और तत्काल संपर्क-संवाद कर आदर्श स्थिति बनाई जाए।