भीलवाड़ा। विधानसभा चुनाव प्रचार में मात्र दिन शेष रह गए है। इसे लेकर प्रत्याशी हर तरह से प्रचार में जुटे हुए है। सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक गली मौहल्लों में लोगों से संपर्क कर माहौल को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भीलवाड़ा में हुंकार भरेंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 21 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे भाजपा कार्यालय के निकट पार्टी प्रत्याशी विठ्ठल शंकर अवस्थी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी की सभा को लेकर तैयारियां चल रही है। योगी से इससे पहले शाहपुरा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी की भीलवाड़ा में सभा को लेकर भाजपाई काफी उत्साहित है और अवस्थी ने कहा है कि इस सभा के बाद माहौल बदल जाएगा और भाजपा अच्छे मतों से जीतेगी। अवस्थी ने आज सुभाषनगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया, इस दौरान लोगों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया।