योगनगरी ऋषिकेष-उदयपुर सिटी रेलसेवा का गंगरार स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ
X
By - piyush mundra |8 March 2023 6:53 PM IST
चित्तौड़गढ़। उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेष-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा का गंगरार स्टेशन पर ठहराव दिया गया है, जिसका शुभारंभ सांसद सी.पी. व अन्य जनप्रतिनिधियों, अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत की उपस्थिति में गंगरार रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखा कर किया गया। आमजन व जनप्रतिनिधियों की मांग तथा यात्री सुविधा को ध्यान मे रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गंगरार स्टेशन पर इस गाड़ी का ठहराव दिया गया है। इस ठहराव के फलस्वरूप गंगरार व आसपास के लोगों को हरिद्वार, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर अलवर, दिल्ली, जैसे बड़े शहरों सहित इस ट्रेन के ठहराव स्टेशनों की यात्रा की सुविधा मिलेगी। पर्यटन के साथ साथ, लोग अस्थि-विसर्जन जैसे धार्मिक कार्यों हेतु सीधे हरिद्वार आ व जा सकेंगे।
Next Story