आप बहुत सुंदर हैं…मुझे आपसे प्यार हो गया’, महिला एसडीओ को मैसेज करने वाला पटवारी गिरफ्तार

आप बहुत सुंदर हैं…मुझे आपसे प्यार हो गया’, महिला एसडीओ को मैसेज करने वाला पटवारी गिरफ्तार
X

जालौर जिले की रानीवाड़ा थाना पुलिस ने एक पटवारी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पटवारी पर आरोपी है कि उसने एक महिला एसडीओ को अश्लील और छेड़छाड़ भरा मैसेज भेजा है। आरोपी पटवारी को सस्पेंड भी कर दिया गया है।

यह है पूरा मामला
जालौर की रानीवाड़ा तहसील के धामसीन गांव के पटवारी रमेश जाट के खिलाफ एसडीओ ने शिकायत दर्ज करवाया है। एसडीओ की शिकायत पर कलेक्टर निशांत जैन ने पटवारी को तुरंत निलंबित कर दिया। पुलिस ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। पटवारी रमेश जाट चूरू जिले का रहने वाला है। महंगाई राहत शिविर उद्घाटन के बाद महिला एसडीओ के शिविर में शिरकत करते हुए फोटो पर पटवारी ने व्हाट्सएप पर लिखा कि आप बहुत सुंदर हो और मुझे आपसे प्यार हो गया है। 

तहसीलदार को भी धमकाया 
एसडीओ ने उस रात इस मैसेज को इग्नोर कर दिया और सोचा कि पटवारी ने शराब के नशे में ऐसी हरकत की होगी। लेकिन पटवारी ने दूसरे दिन सुबह करीब 11 बजे फिर से रात वाला मैसेज एसडीओ को भेजा, तो एसडीओ ने तहसीलदार को शिकायत कर दी। तहसीलदार ने जब पटवारी को फटकारा, तो पटवारी ने कहा कि आप मेरे अधिकारी हो, इसका मतलब आप मेरे प्यार के बीच में आएंगे क्या?

आरोपी ने कई बार मैसेज भेजे
इसके बाद पटवारी नियमित रूप से एसडीओ को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजता रहा। इस बात से परेशान होकर महिला एसडीओ ने आरोपी पटवारी के खिलाफ शुक्रवार को धारा 354, एससी-एसटी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। कलेक्टर ने भी पटवारी को तुरंत सस्पेंड कर दिया।

Next Story