दोस्त की शादी में करीना कपूर के इस आउटफिट को कर सकती हैं कॉपी, लगेंगी सबसे अलग

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर कुछ भी करती हैं वह स्टाइल बन जाता है. हाल ही में करीना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है.

करीना कपूर फ्लोरल प्रींट लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. करीना की इस स्टाइल की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. आप भी अपनी दोस्त की शादी में करीना के इस स्टाइल को कैरी कर सकते हैं.

इस पेस्टल रंग के लहंगे में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आइस ब्लू मैगनोलिया प्रिंट हैंड हाइलाइटेड स्कर्ट और हैंड एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज़ और डिज़ाइनर Sana Barreja के प्रिंटेड दुपट्टे में बेबो का लुक देखने लायक था. यह लहंगा जॉर्जेट में बना हुआ है.जिसकी कीमत 68 हजार रुपये हैं.

शादी या किसी वेडिंग में जाने का प्लान कर रहे हैं तो काजल की तरह मरून कलर की साड़ी भी ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपका लुक बेहद शानदार लगेगा.

मेहंदी या संगीत के हिसाब से आप इस लहंगे के डिजाइन को कैरी कर सकते हैं. इसके ब्लाउज और आईस कलर का लहंगा बेहद खूबसूरत लग रहा है.

आजकल शादियों में संगीत का एक विशेष महत्व है. आपको भी किसी संगीत सेरेमनी में जाना है तो यह ऑफ व्हाइट लहंगा आप ट्राई कर सकती हैं.

मेहंदी के हिसाब से रश्मिका मंदाना का ओवर कोट और प्लाजो बेहद खास है. इसे भी आप ट्राई कर सकती हैं.
