लगाया है हेलमेट तो भी कट जाएगा चालान पता ही आपको !

लगाया है हेलमेट तो भी कट जाएगा चालान पता ही आपको !
X

  हेलमेट लगाने के बाद भी आपका 2 हजार रुपए तक का चालान कट सकता है। अगर नहीं मालूम तो हम आपको विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

भारत सरकार द्वारा 1998 के मोटर वाहन अ​धिनियम में बदलाव किया है। जिसमें हेलमेट लगाने को अनिवार्य कर दिया है। वहीं हेलमेट को सही तरीके से पहनना भी बताया है। आपको बता दें कि भले ही आपने हेलमेट लगाया है लेकिन नियमों के हिसाब से नहीं है तो आपका चालन होगा जा 1 हजार रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक हो सकतारअसल लोग हेलमेट तो लगाते हैं लेकिन ​उसकी बेल्ट लगाना भूल जाते हैं या फिर शीशे को ऊपर उठा लेेते हैं, जो नियमों के विरुद्ध है। अगर आपने हेलमेट लगाने के बाद भी शीशे वाले हिस्से को ऊपर कर रखा है तो आपका 2 हजार रुपए का चालान होगा। वहीं अगर आपने बेल्ट लगाकर हेलमेट को सिर के साथ ठीक से नहीं लगाया है तो आपका 1 हजार रुपए का चालान होगा।

हेलमेट खरीदते समय भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक हैं। आपका हेलमेट भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार होना चाहिए। अगर आपका हेलमेट मारतीय मानक ब्यूरो अर्थात आईएसआई मार्का नहीं है तो आपका 1 हजार रुपए का चालान हो सकता है। अगर आप सही तरीके से हेलमेट लगाते हैं और आपका हेलमेट आईएसआई मार्का है तो आपका चालान नहीं कटेगा।

Next Story