इस समय दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दियों के इस सीजन में कई दिन भारी धुंध भी हो जाती है। ऐसे में इस दौरान गाड़ी को चलाना काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है। अक्सर कोहरे की वजह से अलग-अलग जगहों से कई हादसे भी सामने निकलकर आते रहते हैं। कई बार देखने को मिलता है कि कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त लोग कई तरह की गलतियां कर बैठते हैं। ऐसे में वे हादसे का शिकार हो जाते हैं। कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त कई बातों का ध्यान रखना होता है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं। ऐसे में आप आसानी से भारी कोहरे के बीच अपनी गाड़ी को चला सकेंगे। इसी कड़ी में आज हम आपको उन जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान रखकर आप कोहरे में आसानी से गाड़ी को चला सकेंगे। आइए जानते हैं -

कोहरे में अक्सर बिजिविलिटी जीरो हो जाती है। ऐसे में इस दौरान गाड़ी को ड्राइव करते वक्त सामने रोड नहीं दिख रही होती है। इस स्थिति में आपको अपनी गाड़ी को एक लेन में चलानी चाहिए। 
इस दौरान आपको लेन की सफेद पट्टी का ध्यान रखना चाहिए और उसी को ध्यान में रखकर गाड़ी को ड्राइव करना चाहिए। वहीं अगर जिस सड़क पर आपको लेन न मिले। वहां आप रोड मार्किंग या किसी दूसरे वाहन को फॉलो करके अपनी गाड़ी को ड्राइव कर सकते हैं।

इस दौरान आपको अपने आप को अलर्ट करके रखने की जरूरत होती है। आपका पूरा ध्यान गाड़ी चलाने पर होना चाहिए। इस समय कार में बैठे साथी यात्रियों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इसके अलावा आपको फोन पर भी बात नहीं करनी चाहिए।

कोहरे में आपको धीमी रफ्तार पर गाड़ी चलानी चाहिए। अगर आप तेज रफ्तार पर गाड़ी को ड्राइव करते हैं। ऐसे में एक्सीडेंट होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।