बाबा साहब के कार्यक्रम में मिलेगा संतों का आशीर्वाद

चित्तौड़गढ़। अंबेडकर मिशन के तहत आगामी दिवस में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर स्थानीय भरत बाग वाटिका में आयोजित बैठक में मिशन के प्रांत संयोजक विनोद कुमार ने बताया कि बाबा साहब के विभिन्न कार्यक्रमों में संतो का आशीर्वचन प्राप्त होगा। अजय रजक ने बताया कि बैठक में आए हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा बाबा साहब के कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की गई। भीमराज सालवी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में लाने की व्यवस्था करने पर सुझाव दिए। सत्यनारायण बिलवाल ने कहा कि बाबा साहब एक सर्वांगीण विचार है, जिन्होंने पूरे विश्व की चिंता की है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमें उनके इस दर्शन को आम जनता तक पहुँचाना है। कालूराम खटीक ने समाज में बाबा साहब को मानने वाले सभी लोगों से संपर्क करने का आह्वान किया। अंबेडकर मिशन पूरे भारत में समग्र विचार के लिए लगातार काम कर रहा है। छोटू माली ने बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठन के राजेश कुमार मीणा, सुनील रजक, प्रकाश खींची, भागीरथ मालवीय, विनोद कुमार, महेंद्र लोठ, रामेश्वर बैरवा, अनिल बारेसा, भगवानलाल सालवी, मोहन बैरवा, गोपीलाल रेगर, कुशल मालवीय, दीपक धोबी, नवीन वर्मा, दिलीप बेनीवाल, रविकांत, संजय धोबी, दिनेश गवारिया, राजेश मोची, संतोष कुमार टाक, बोथ लाल मीणा, पवन, रवि माली, रतन, अशोक गुर्जर, अनिल मीणा, प्रकाश रेगर, धनराज रेगर, कुलदीप रेगर शिवराज मीणा, राकेश धोबी, देवराज धोबी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन महेंद्र लोट व आभार रामेश्वर बैरवा ने व्यक्त किया।