यूट्यूबर एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया
X
By - Bhilwara Halchal |17 March 2024 3:44 PM IST
नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार किया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव की गिरफ्तारी सांपों के जहर से जुड़े मामले में हुई है। बता दें कि एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा था। मामले में एनसीआर में 60 से अधिक पार्टी होने की जानकारी मिली थी। इस मामले में मेनका गांधी के एनजीओ ने एल्विश यादव समेत कुछ लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पकड़े गए सांपों के जहर को टेस्ट के लिए एफएसएल के लैब में भेज दिया था। इसके नतीजे सामने आए थे, जो एल्विश की गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे।
Next Story