युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू का कॉमेडी होली गीत "देवर प रहब होली में" रिलीज
रंगों के त्योहार होली की तैयारी भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अभी से शुरू हो गयी है. हालाँकि होली 25 मार्च को है, लेकिन अरविंद अकेला कल्लू का कॉमेडी होली गीत "देवर प रहब होली में" रिलीज हो गया है. इस होली गीत में कल्लू और शिल्पी राज ने मिलकर अपनी खूबसूरत आवाज से खूब हुड़दंग देखने को मिल रहा है. उनका यह कॉमेडी होली गीत "देवर प रहब होली में" अन्नपूर्णा फिल्म्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं, जबकि भोजपुरी म्यूजिक लवर्स भी इस गाने पर झुमने लगे हैं. हर दिन रंगों के त्योहार होली की मस्ती और मजाक का माहौल देखने को मिल रहा है.
लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=wvGZmfHLMt4
इस गाने को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि होली का त्योहार समाज में एकता, समरसता, और खुशियों का संदेश देता है और लोग इसे खुले हृदय से मनाते हैं. इसमें रंग और पकवानों के साथ गानों का भी बड़ा ही महत्व है. बिना लोक गीत के होली का उमंग फीका ही रहता है. इसलिए हमने हर बार की तरह इस बार भी नये गाने हैं. उम्मीद है भोजपूरी के दर्शकों को यह होली गीत पसंद आएगी. सुरों के रंगों में सजे इस गीत में कॉमेडी विशेष है, जो इस गाने को दुसरे गाने से अलग बनाता है. इसलिए भोजपुरी के दर्शकों से आग्रह है कि इस बार होली आप हमारे गानों के साथ मनाएं. अभी एक से बढ़कर एक गाने रिलीज होने वाले हैं. उन्हें भी प्यार और आशीर्वाद दें. आपको बता दें कि कॉमेडी होली गीत "देवर प रहब होली में" को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है, जबकि इसके गीतकार अखिलेश कश्यप हैं और संगीत आर्या शर्मा का है, जबकि संगीतकार आदर्श सिंह हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. वीडियो प्रबंधक अमित पांडे हैं. निर्माता अखिलेश कश्यप और डिजिटल हैप्पी सिंह, दीपू सिंह हैं .