युवक पर लाठियों, सरियों, छुरों व पत्थरों से किया हमला

भीलवाड़ा बीएचएन। गेहू की पुसल की पिलाई करने को लेकर उपजे विवाद की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में देने पर कुछ लोगों ने एक युवक पर लाठियों, पत्थर, सरियों और छुरों से हमला कर दिया। घटना की रिपोर्ट पीडि़त की पतनी ने पांच लोगों के खिलाफ पंडेर थाने में दर्ज करवाई है।
पंडेर पुलिस ने बताया कि बावड़ी निवासी मैना पत्नी रामप्रसाद जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका गेहूं की फसल की पिलाई करने को लेकर एक दिन पहले विवाद हो गया था। इसे लेकर परिवादिया ने थाने में रिपोर्ट दी। इसके चलते सुबह परिवादिया के पति रामप्रसाद पुत्र सोनाराम जाट को भैंरूलाल पुत्र जगदीश जाट, भागचंद पुत्र भैंरू जाट, काली पत्नी शंकर जाट, गीता पत्नी भैंरू जाट व शंकर पुत्र भैंरू जाट ने मिलकर पकड़ लिया और लाठियों, सरियों, पत्थर, सरियों व छूरों से मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की। अन्य लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। पुलिस ने मैना की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।