युवक का अपहरण, बंधक बनाकर की मारपीट, पिस्टल से किये फायर, गनीमत रही गोली नहीं लगी, घायल अस्पताल में भर्ती
भीलवाड़ा । शहर में गंभीर अपराधों में इजाफा लगातार हो रहा है। हमले, चाकूबाजी जैसी घटनायें आम होने लगी है। ऐसी ही एक और वारदात प्रतापनगर थाना इलाके से सामने आई है, जहां एक युवक को अगवा कर न केवल बंधक बनाकर मारपीट की, बल्कि दो से तीन फायर भी उस पर किये। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाबाधाम के पास चपरासी कॉलोनी रहने वाले हितेश 24 पुत्र राजेश गौड़ ने जिला अस्पताल में उपचार करवाते हुये पुलिस को बयान दिये कि दस बजे करीब बाइक पर सूरज व अर्जुन आये थे। वे, परिवादी को बाइक पर बैठाकर बाबाधाम के पास प्लॉट पर ले गये। पिस्टल से परिवादी पर हमला किया, जिससे हौंठ पर चोट आई और कहा कि तू देगा क्या धरना। इसके बाद हितेश को स्विफ्ट कार, जिसके पीछे राणावत लिखा था, उसमें 5 लोग विजय, अर्जुन, सूरज राम उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। वे, उसके साथ मारपीट करने लग गये और कहा कि इसे गोली मार दो।
बाबधाम के पास विनोद व उसके साथी ने रोकने की कोशिश कि लेकिन गाडी नही रोकी। गाडी मे बैठने के बाद सूरज ने हितेश के सिर पर पिस्टल से मार दी। तब तक गाड़ी रामधाम तक पहुंच गई। बाबाधाम से चंद्रशेखर आजाद नगर वाले अंडरब्रिज से चित्तौडग़ढ़ ओवरब्रिज होकर जमना विहार चौराहा पहुंच गये।वहां हितेश कार का फाटक खोलकर उतर गया और भागने की कोशिश कर रहा था, तभी अंदर से दो से तीन फायर किये थे। इसके बाद स्विफ्ट कार हितेश के आगे आकर रुकी। इनल लोगों ने उससे दुबारा मारपीट की। बाद में वह बेहौश हो गया। हौश आया तो उसने खुद को निजी अस्पताल में उपचाररत पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।