पेट्रोल मुंह में डालकर आग का करतब दिखाने में युवक झुलसा
एमपी के मंदसौर में एक युवक बुरी तरह जल गया। वह पेट्रोल मुंह में डालकर आग का करतब दिखाने की कोशिश करते हुए झुलस गया। पहले आग उसके मुंह में लगी, इसके बाद कपड़े जले और फिर यह आग स्टेज पर भी फैल गई जिससे मंच जल गया। इधर युवक को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। एमपी में पहले भी ऐसा हादसा हुआ है।
मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ की सवारी में तमाशा दिखाते यह आग लगी जिसमें करतब दिखा रहा कलाकार बुरी तरह झुलस गया। सावन माह के सातवें सोमवार को बाबा पशुपतिनाथ की शाही पालकी यात्रा निकाली गई। इस दौरान एक युवक पेट्रोल मुंह में डालकर आग का करतब दिखा रहा था।
आग मुंह से निकालने के करतब करने की कोशिश में युवक झुलस गया। पहले आग उसके मुंह में लगी जिससे वह बुरी घायल हो गया। इसके बाद उसके कपड़े भी जल गए और फिर यह आग स्टेज पर फैल गई। मंच पर आग को किसी तरह बुझाया गया और युवक को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
एमपी में पहले भी इस तरह का हादसा हुआ है। छतरपुर जिले में हुए इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। जिले के नौगांव में 5 अगस्त को कानपुर के स्टंटबाज कबीर सिंह की इसी तरह माउथ फायर स्टंट के प्रदर्शन के दौरान डीजल पीने से मौत हो गई थी। स्टंट लंबा चले, इसलिए उसने ज्यादा मात्रा में डीजल पी लिया, जो फेफड़ों तक चला गया था