मालदीव घूमकर आया युवक निकला कोरोना पाजिटिव, इंदौर में अलर्ट

मालदीव घूमकर आया युवक निकला कोरोना पाजिटिव, इंदौर में अलर्ट
X

  इंदौर ।देश में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। कई राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं। इंदौर में भी एक माह के अंदर दूसरा कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आया है, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है

अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को पलासिया क्षेत्र में रहने वाला 38 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव आया है। युवक अंतरराष्ट्रीय यात्री है। हाल ही में वह मालदीव से इंदौर आया है। शहर में आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो रही थी। हल्के लक्षण आने पर कोरोना की जांच करवाई तो वह पाजिटिव निकला। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में है। वहीं साथ गई 33 वर्षीय महिला भी 13 दिसंबर को कोरोना पाजिटिव आई थी, जिसे मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया है। परिवार के अन्य सदस्यों को भी सावधानियां बरतने की हिदायत दी है। उन्हें भी अभी घर पर ही रहने के लिए कहा गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को अब अन्य देशों से आने वाले यात्रियों पर नजर बनाए रखने की आवश्यकता है।

Next Story