बाइक के कागजात लेने गये युवक से मारपीट, दांत टूटे, दूसरे पक्ष ने भी लगाया धमकाने का आरोप, क्रॉस केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। बनेड़ा में बाइक के कागजात लेने गये युवक के साथ कुछ लोगों ने जातिगत गाली-गलौच कर मारपीट की, जिससे उसके दांत टूट गये। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट व धमकाने का आरोप लगाया है। बनेड़ा पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस केस दर्ज किये हैं।
बनेड़ा पुलिस ने बताया कि उपरेड़ा निवासी भोजाराम पुत्र नानूराम बैरवा ने रिपोर्ट दी कि उसने डिलक्स बाइक सुखलाल तेली से खरीदी थी। जिसका भुगतान ले जाने के बाद परिवादी गाड़ी के कागज लेने सुखलाल तेली के यहां गया। जहां आरोपित ने उसके साथ लात-घुसों व लकड़ी से मारपीट की। उसके दो दांत टूट गये और 1 दांत हिलने लग गया। उसने परिवादी को जातिगत अपमानित किया और फोन कर अपने भाई तेजमल तेली को वहां बुलवाया। तेजमल एक-दो लोगों के साथ आया और परिवादी के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की। कपड़े फाड़ दिये। पेट्रोल डालकर आग लगा देने की धमकी दी। परिवादी चिल्लाया तो आरोपित वहां से भागने लगे। पुलिस ने भोजाराम की रिपोर्ट पर मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से सुखदेव पुत्र बद्रीलाल तेली ने भी बनेड़ा पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि वह अपनी दुकान भैरव मोटर्स, पथवारी चौराहे पर था। तेली ने रिपोर्ट में बताया कि उसने 20 अक्टूबर 21 को भोजाराम बैरवा को बाइक चारभुजा नाथ फाईनेंस कम्पनी भीलवाडा से फाईनेंस की थी । भोजाराम ने बाइक की किस्ते समय पर नही जमा कराई, जिससे फाईनेंस कम्पनी का सीजर मुकेश माली भोजाराम को परिवादी की दूकान पर लाया था । भोजाराम बैरवा ने कहा कि उसने बाइक की सारी किश्तें चुका दी, जब उससे रसीद दिखाने को कहा तो आवेष में आकर वह झगड़ा करने लगा। बीच-बचाव में परिवादी का भाई तेजू आया तो उसके साथ लात-घुसों से मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये। भोजाराम ने पत्थर फैंके और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तेली की रिपोर्ट पर भोजाराम के खिलाफ केस दर्ज किया है।
