जवान बेटे की पिता ने कर दी हत्या, वजह सुन हैरान रह गई पुलिस

जवान बेटे की पिता ने कर दी हत्या, वजह सुन हैरान रह गई पुलिस
X

खंडवा जिस बेटे को पिता ने बड़े नाज से पाला उसी बेटे की बेरहमी से सोते वक्त हत्या कर दी। ये हैरान कर देने वाली सनसनीखेज घटना खंडवा जिले की है। जहां जवान बेटे की हत्या के आरोप में उसके बुजुर्ग पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बेटे की हत्या की वजह पिता ने पुलिस को बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई। घटना आज सुबह करीब 5 बजे की है। पिता ने बेटे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या की है।
घटना खंडवा जिले के पिपलोद की है जहां सुबह 5 बजे एक युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की तो मृतक की शिनाख्त 30 साल के रोहित के तौर पर हुई। कुछ ही देर की पड़ताल के बाद पुलिस को पता चल गया कि रोहित की हत्या उसके ही पिता धांसू ने की है। जिसने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल लिया और पुलिस को बताया कि उसने ही सोते वक्त कुल्हाड़ी से वार कर अपने बेटे की हत्या की है।

  पिता धांसू से जब पुलिस ने बेटे की हत्या की वजह पूछी तो धांसू ने बताया कि उसका बेटे को शराब की लत लग चुकी थी। शराब का आदी हो चुका बेटा रोहित शराब के पैसों के लिए घर का अनाज तक बेचने लगा था। कई बार उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन वो नहीं माना। बीती रात तो शराब के नशे में उसने मेरे साथ विवाद भी किया था इसी बात से आहत होकर उसने बेटे को सोते वक्त मौत के घाट उतार दिया।

Next Story