1 मार्च से बंद हो जाएगा आपका फास्टैग, अगर नहीं किया है KYC अपडेट, घर बैठे ऐसे करें...

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण फास्टैग ग्राहकों से अपने फास्टैग की केवाईसी (KYC) अपडेट कराने के लिए आज का ही दिन बचा है। KYC अपडेट करने का काम अब 29 फरवरी 2024 तक निपटाना है।
वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने 15 मार्च के बाद पेटीएम से चलने वाले सभी फास्टैग कार्ड को टोल प्लाजा पर अवैधानिक करार दिया है। संकट से निपटने के लिए आप अपने फास्टैग कार्ड का पेमेंट ऑप्शन केवाईसी रजिस्ट्रेशन के दौरान आसानी से बदल सकते हैं। 15 मार्च के बाद यदि कार्ड का भुगतान बंद मिला तो टोल प्लाजा पर आपको डबल चार्ज जमा करना होगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में एक दिसंबर 2019 से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा एनएच टोल प्लाजा पर प्रीपेड रिचार्ज के रूप में फास्टैग की व्यवस्था चालू की गई थी। मात्र 36 घंटों में प्रदेश में करीब चार लाख लोगों ने वाहनों में फास्टैग लगवाया था। वहीं अब एक बार फिर से व्वस्था बदलने पर लोगों को कंफ्यूजन होने लगा है। अगर आपको भी फास्टैग से जुड़े कुछ कंफ्यूजन है तो हम क्लीयर कर देते हैं.....
इस तरीके से करें फास्टैग अपडेट (FASTag KYC Update Online)
-सबसे पहले IHMCL की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाएं
-यहां आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये लॉग-इन करना होगा
-ओटीपी और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें
-यहां एक नया विंडो खुलेगा, जिसमें My Profile पर क्लिक करें
-इसके बाद आप FASTag केवाईसी स्टेटस देख पाएंगे
-आपको KYC सेक्शन में जाकर Customer Type चुनना होगा
-यहां सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ डिटेल्स भरें
-इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका FAStag अपडेट हो जाएगा
Paytm से जुड़े FASTag को पोर्ट करने की प्रोसेस
1. सबसे पहले आप जिस भी बैंक में इसे पोर्ट कराना चाहते हैं उस बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करें।
2. बैंक के कस्टमर केयर को आपको पोर्ट करने के बारे में बताना होगा। साथ ही कारण भी देना होगा।
3. सभी जरूरी जानकारियां देने के बाद FASTag पोर्ट हो जाएगा।
4. यहां आपको अपने बैंक से जुड़ी कुछ डिटेल शेयर करना पड़ सकती है।
Paytm FasTag Close Process: ऐसे बंद करें फास्टैग
-पेटीएम ऐप ओपन करें और फिर सर्च बॉक्स में फास्टैग लिखकर सर्च करें.
-सर्च रिजल्ट सामने आने के बाद मैनेज फास्टैग पर टैप करें.
-इसके बाद आपको कार का नंबर दिखेगा, नीचे स्क्रॉल करें और हेल्प एंड सपोर्ट पर टैप करें.
-Need Help ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Query Related to updating fastag profile पर टैप करें
-i want to close my fastag ऑप्शन पर टैप करने के बाद vrn नंबर दिखेगा, नंबर पर टैप करें और फिर YES पर टैप करें.
-Yes पर क्लिक करने के बाद CLOSE फास्टैग पर टैप करें और फिर से व्हीकल नंबर सिलेक्ट करें.
-व्हीकल नंबर चुनने के बाद कारण बताना होगा कि आप क्यों फास्टैग बंद करना चाहते हैं.
-आप i am switching to other bank fastag पर टैप करें और Proceed पर टैप करें.
-इसके बाद क्लोज फास्टैग पर टैप करना है.