यूथ कांग्रेस ने की संसद भवन में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग

यूथ कांग्रेस ने की संसद भवन में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने की मांग
X


चितौड़गढ़। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चुंडावत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से मिलकर नए संसद भवन में वीर शिरोमणि महराणा प्रताप की मूर्ति लगाने मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। केंद्र सरकार ने भारत के सभी महा पुरुषों की तस्वीर या मूर्ति लगाई है लेकिन वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति नहीं है, जिन्होंने अपने प्राण की रक्षा नहीं करते हुए इस मेवाड़ को गुलाम होने से बचाया था। हृदय सम्राट महाराणा प्रताप के इतिहास को भुलाया नहीं जा सकता। ज्ञापन के दौरान महेंद्र सिंह शक्तावत, नितिन वर्मा, संजय रेगर, रामेश्वर माली, कमलेश माली, कृष्ण पाल सिंह सोलंकी, खूमेंद्र गुर्जर, कुलदीप सिंह राणावत, पृथ्वीराज सिंह सिसोदिया, इरफान खान, रिजवान खान, पंकज तंबोली ,मनोज सेन, देव व्यास, राहुल सिंह सोलंकी, नितेश रेगर आदि यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Next Story