बावलास में गायों के बचाव में जुटे हैं युवा

बावलास में गायों के बचाव में जुटे हैं युवा
X

 भीलवाड़ा(हलचल)। बावलास ग्राम के युवाओं ने गोसेवा कर प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।
 बावलास गांव के निवासी रामपाल माली मुकेश लोहार ,बिट्टू सिंह , सुरेशकिर गोपाल किर बताते है की इस महामारी से निराश्रित गायों की ये दुर्दशा देखकर हम सब युवाओ ने मिलकर एक सामूहिक मीटिंग का आयोजन रखा जिसमे समस्त ग्रामवासियों ने भाग लिया और तन मन धन से सहयोग किया जिसके फलस्वरूप हमने बीते 7दिनों में लगभग 2000 निराश्रित गाय, बछड़ों का राजकीय पशु चिकित्सको के निर्देशन में  सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का छिड़काव कर,फिटकरी से नहलाकर ,एवम गवर्नमेंट की गाइडलाइन के अनुसार रोगप्रतिरोधक वर्धक आयुर्वेदिक लड्डू वितरित कर उपचार किया जा रहा है।साथ ही मूर्त मवेशियों को jcb द्वारा खड्डा खोद कर दपनाया जा रहे है हमारी इसी महनत के परिणाम स्वरूप गायों के स्वस्थ में काफी सुधार होरहा है। इस परोपकारी कार्य में रतन सिंह,सत्यनारायणमाली,दिनेशजी माली,सावंत सिंह राजू बोहरा, पिंटू सिंह कोमल सिंह विष्णु शर्मा नीरज कीर का काफी सहयोग रहा।

Next Story