604 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

X
By - Bhilwara Halchal |18 Sept 2023 3:28 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। भवानीनगर इलाके से भीमगंज पुलिस ने एक युवक को 604 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडेय पुलिस जाब्ते के साथ गश्त पर थे। इस दौरान भवानीनगर क्षेत्र में मंगल प्लाजा के नजदीक एक युवक, जिसके पीठ पर बैग टंगा था, संदिग्ध प्रतित हुआ। पुलिस ने घेरा डालकर उसे पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने खुद को जहाजपुर क्षेत्र के गाडोली और अभी कावांखेड़ा में किराये से रहने वाला जसवंत उर्फ जस्सू 23 पुत्र जयलाल मीणा बताया। पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें अवैध गांजा मिला, जिसका वजन करवाने पर 604 ग्राम पाया गया। पुलिस ने गांजा जब्त कर जसवंत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इस मामले की अग्रिम जांच कोतवाली थाना प्रभारी को सौंपी गई है।
Next Story
