ट्रेन कोच में यात्रियों की जेबें टटोलते युवक पकड़ा, मिला चाकू, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

ट्रेन कोच में यात्रियों की जेबें टटोलते युवक पकड़ा, मिला चाकू, जीआरपी ने किया गिरफ्तार
X

 भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर बढ़ती वारदातों को लेकर अब जीआरपी अलर्ट मोड पर है। गश्त बढ़ाते हुये संदिग्धों पर नजर रखे हुये है। इसी के तहत जीआरपी ने ट्रेन कोच में यात्रियों की जेबें टटोलते मिले गुजराती युवक को पकड़ा तो उसके पास धारदार चाकू मिला, जिसे जब्त कर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। 
जीआरपी सूत्रों के अनुसार, जीआरपी चौकी प्रभारी महावीर प्रसाद, हैड कांस्टेबल राजेंद्र यादव, भागीरथ गढ़वाल प्लेटफार्म पर चैकिंग कर रहे थे। ट्रेन, उदयपुर सिटी-जयपुर के आने पर  रेल्वे ओवरब्रिज से आगे इंजिन के पीछे वाले दुसरे नम्बर के जनरल डिब्बे पर पहुंचे तो एक लड़का भीड़-भाड़ में यात्रियों के बीच जेबें टटोलता नजर आया। युवक पर नजर रखी गई। हरकतें बढऩे पर उसे टोका तो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे प्लेटफार्म पर पकड़ा। पूछताछ करने पर वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। युवक के पास चाकू मिला। पूछताछ में उसने खुद को उवेद खान पुत्र जुम्मा खान पठान निवासी म0नं0 ्र/61 बाहरनी उडाई स्वामी नारायण मन्दिर के पास भरूच, जिला भरूच गुजरात बताया।साथ ही जीआरपी को यह भी बताया कि ट्रेन में चोरी करने के दौरान यदि कोई यात्री बहस करें तो चाकू दिखाकर भयभीत करने के लिए वह चाकू रखता है।  जीआरपी ने आरोपित को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 

Next Story