दिल्ली के मंडी हाउस स्टेशन पर युवक ने किया सुसाइड, मेट्रो के सामने कूदकर दी जान
नई दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर बुधवार ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने जान दे दी। जैसे ही युवक ट्रेन के आगे कूदा मेट्रो स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। तुरंत मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने युवक को ट्रैक से हटाकर नजदीकी अस्पताल भिजवाया। कुछ देर के लिए मेट्रो की सेवाएं भी प्रभावित हो गई।
अस्पताल पहुंचने पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त पुर्णिया, बिहार निवासी रवि (26) के रूप में हुई है। मृतक के पास से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान हुई। पुलिस ने उसके आधार पर परिजनों को खबर दे दी है। बृहस्पतिवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस को मृतक के पास से अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें रवि ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न बताकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। वारदात स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। उसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुसाइड करने से पूर्व रवि काफी परेशान दिख रहा है।
मेट्रो पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उनको करीब 2.30 बजे मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-4 से एक युवक के ट्रेन के आगे कूदने की खबर मिली थी। फौरन प्रगति मैदान मेट्रो थाने का स्टाफ मौके पहुंचा। साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि रवि बेरोजगार था।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छानबीन के बाद ही पता चल पाएगा कि रवि ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस का कहना है कि बृहस्पतिवार को परिवार के दिल्ली आने के बाद जांच की जाएगी। छानबीन के बाद ही आत्महत्या की वजहों का पता चल पाएगा।
कल गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक किशोर ने की थी आत्महत्या
गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार शाम को मेट्रो के सामने 16 वर्षीय किशोर ने कूदकर जान दे दी। मेट्रो ट्रेन के सामने कूदने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए ब्लू लाइन सेवा प्रभावित भी हुआ। मूल रूप से इटावा का रहने वाला 16 वर्षीय लक्ष्य सेक्टर-36 में अपने दोस्त के साथ रहता था। वह मंगलवार शाम को गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर आया था।
करीब पांच बजे वह स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूद गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि छात्र अपने दोस्त के साथ नोएडा के सेक्टर-36 में रहता था। प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि वह दसवीं का छात्र था।