पुलिस हिरासत में युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

पुलिस हिरासत में युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
X

उदयपुर, । जिले के परसाद थाने में बुधवार शाम एक युवक ने आत्महत्या कर ली। उसे गुमशुदगी के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था।हिरासत के दौरान उसने फांसी लगा ली। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने परसाद थाने में पूछताछ के लिए लाए गए युवक झल्लारा निवासी 28 वर्षीय अर्जुनलाल मीणा की मौत की पुष्टि की है।

पुलिसकर्मियों ने अर्जुन को फांसी पर लटके देखा

बताया गया कि गुमशुदगी के मामले में उसे पूछताछ के लिए परसाद थाना पुलिस हिरासत में लेकर आई थी। उससे और पूछताछ की जानी थी और उसे बंदी गृह में रखा गया था। इसी बीच मौका पाकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिसकर्मियों ने जब अर्जुन को फांसी पर लटके देखा तो थाना ही नहीं पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।परसाद थाना पुलिस ने फिलहाल यह खुलासा नहीं किया कि वह किस प्रकरण में उसे हिरासत में लिया हुआ था। परसाद थाना पुलिस पहले इस मामले को दबाने में जुटी थी लेकिन झल्लारा के ग्रामीण तथा अर्जुन लाल मीणा के परिवार के लोगों के हंगामा किए जाने पर मामले का खुलासा हो गया और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर भेजा गया।

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

अर्जुन लाल के परिजनों ने इस मामले में परसाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है। इधर, पुलिस अधीक्षक ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि युवक ने थाने में ही आत्महत्या की है। उन्होंने इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से कराए जाने की बात कही है। संभावना जताई जा रही है कि इस घटना के बाद परसाद थानाधिकारी ही नहीं, बल्कि समूचे थाने के स्टाफ को हटाया जा सकता है।

 

 

Next Story