दुर्ग के गौमुख कुंड में डूबने से युवक की मौत
चित्तौड़गढ़। रविवार को गौमुख कुंड में नहाते समय एक युवक डूब गया, सिविल डिफेंस के गोैताखोरो ने मौके पर पहुंच युवक को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत चुकी थी। जानकारी के अनुसार गांधी नगर निवासी हिमांशु पिता मुकेश चौहान अपने दोस्तो के साथ चित्तौड़ दुर्ग घूमने गया था, जहां वह गौ मुख कुंड में नहाने उतरा। कुंड में कूदने के दौरान पत्थर से टकराने से वह अचेत हो गया, इसी दौरान गहराई में जाने पर युवक डूबने लगा। गौ मुख कुंड के पुजारी व आसपास के लोगो ने भी उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन युवक गहराई में चला गया। सूचना कोतवाली पुलिस व सिविल डिफेंस को देने पर मौके पर सिविल डिफेंस के गोताखोरों ने रेस्क्यू शुरू कर लगभग डेढ घंटे में युवक को बाहर निकाल कर चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक हिमांशु वॉलीबाल स्टेट खिलाड़ी था। सूचना पर कोतवाली पुलिस के किला चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह, रणजीत पुरी, पवन, सिविल डिफेंस के राजकुमार भोई, नारायण लाल, रतन, मुकेश, नारायण, हेमन्त, रतनलाल, रामलाल, भेरूलाल, अंकित मेघवाल, देवीलाल धोबी, कमल सिंह चुंडावत, कुलदीप सिंह, कालूराम ने रेस्क्यू किया।