बदमाशों की फायरिंग से युवक की मौत, हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार

बदमाशों की फायरिंग से युवक की मौत, हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार
X

दौसा जिले के महुवा में हिंडौन-महुआ मार्ग स्थित निजी कॉलेज के पास बाइक सवार एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग करते हुए गोली मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना को लेकर बड़ी संख्या में लोग  सरकारी अस्पताल में इकठ्ठा हुए और उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। स्थानीय पुलिस मृतक युवक का शव सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर जांच में जुटी गई है।

जानकारी के अनुसार, युवक संजय सिंह गुर्जर (22 वर्ष) पुत्र रामचरण गुर्जर निवासी अमरपुर  बाइक से अपने गांव अमरपुर लौट रहा था। इस दौरान निजी कॉलेज के समीप अज्ञात बदमाश कमांडर जीप में सवार होकर आए और बदमाशों ने उस पर कई फायर किए, जिससे वह बाइक से नीचे गिर गया। लोगों ने घायल युवक को राजकीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Next Story