कीटनाशक दवा के प्रभाव से युवक की मौत

कीटनाशक दवा के प्रभाव से युवक की मौत
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के गंधेर गांव के एक युवक की कीटनाशक दवा के प्रभाव से मौत हो गई। 
पंडेर थाने के दीवान द्वारका प्रसाद ने बीएचएन को बताया कि गंधेर गांव निवासी खुशराज 33 पुत्र भंवरलाल धाकड़ शनिवार को अपने खेत पर बनियों की फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करने गया। जहां कीटनाशक दवा उसके मुहं पर लग गई। इससे वह अचेत हो गया। खुशराज को पहले पंडेर व बाद में शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।  

Next Story