विषाक्त सेवन से युवक की मौत

विषाक्त सेवन से युवक की मौत
X


चित्तौड़गढ़। विजयपुर थाना क्षेत्र के केसरपुरा में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने विषाक्त सेवन कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार गोवर्धन पिता ऊंकार लाल जटिया निवासी केसरपुरा ने गृह क्लेश से तंग आकर रविवार प्रातः विषाक्त सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसके भाई प्रहलाद ने उसे मोटरसाइकिल पर जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां गहन चिकित्सा इकाई में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि गोवर्धन व उसकी पत्नी के बीच पिछले 2-4 दिन से झगड़ा चल रहा था। इसी से परेशान होकर  उसने विषाक्त सेवन कर लिया। सूचना मिलने पर विजयपुर थाना पुलिस ने चिकित्सालय पहुंच प्रकरण दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
दम्पत्ति के साथ मारपीट
जिले के भूपालसागर थाना क्षेत्र के सूरजपुरा में आपसी रंजिश को लेकर कुछ व्यक्तियों ने दंपति पर लट्ठों से हमला कर दिया जिससे दोनों घायल हो गए, परिजनों ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार शोभालाल पिता आसुराम निवासी सूरजपुरा व उसकी पत्नी रेखा पर पड़ोस में रहने वाले रतन सिंह व मुकेश पिता हीरा सिंह सहित अन्य ने लठ्ठ से हमला कर घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में भूपालसागर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है। 
जहरीले जीव के कांटने से वृद्धा की मौत
निकटवर्ती मध्य प्रदेश के नागथुन गांव में जहरीले जीव के कांटने से एक वृद्धा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कमलाबाई पत्नी लक्ष्मीचंद चारण रविवार को खेत पर कार्य कर रही थी, इसी दौरान उसे विषैले जीव ने कांट लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया लेकिन नियमों के चलते चित्तौड़गढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश में ही पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कहते हुए शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
 

Next Story