गाय से टकराकर घायल हुये युवक की उदयपुर में मौत

 गाय से टकराकर घायल हुये युवक की उदयपुर में मौत
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सुई गांव के एक युवक की उदयपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक, पिछले दिनों बाइक गाय से टकराने से घायल हो गया था। 
शक्करगढ़ थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि सुई निवासी शांति पत्नी ईश्वर कालबेलिया ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका पति ईश्वर पुत्र देवा कालबेलिया नौ सितंबर को अपनी बाइक से मजदूरी करने गया था। रात को नौ-दस बजे वापस घर आते समय राजू खटीक की होटल के पास  अचानक गाय बाइक के सामने आ गई। इसके चलते ईश्वर बाइक से नीचे रोड पर गिर गया। उसे काफी चोट लगी थी। ईश्वर को घर ले गये। मरहम पट्टी की। लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने से उसे भीलवाड़ा  हॉस्पिटल ले गये, जहां से उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। पति ईश्वर की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस इस रिपोर्ट पर हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

Next Story