बजरी विवाद में फायरिंग मंे घायल युवक ने तोड़ा दम: मुआवजे की मांग को लेकर सर्व समाज ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर डाला पड़ाव

बजरी विवाद में फायरिंग मंे घायल युवक ने तोड़ा दम: मुआवजे की मांग को लेकर सर्व समाज ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर डाला पड़ाव
X


चित्तौड़गढ़। शहर के बोजुंदा मंे गत दिनों बजरी विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना में गंभीर घायल युवक ने अहमदाबाद में उपचार के दौरान मंगलवार देत रात दम तोड़ दिया, जिसके बाद गुर्जर समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया, जिसके चलते समाज के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट चौराहे पर पड़ाव डालते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। गुर्जर एंव सर्वसमाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। शहर के सदर थाना क्षेत्र में बोजुंदा मंे गत दिनों 18 जुलाई को बजरी विवाद को लेकर हुई फायंरिग की घटना में गुर्जर समाज के मुकेश, राजेश, डालू व पुष्कर घायल हो गये थे, जहां से गंभीर घायल राजेश व पुष्कर को अहमदाबाद रेफर कर दिया गया, जहां मंगलवार देर रात पुष्कर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना मिलने पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग एकत्रित हो गये। जहां देवनारायण मंदिर में बैठक के बाद सैकड़ों की संख्या में गुर्जर समाज के लोगों ने शहर मंे पैदल मौन जुलुस निकालते कलेक्ट्रेट चौराहे पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर पड़ाव डाल दिया। जहां अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाबाई ने कहा कि बजरी ठेकेदार मृतक को दो करोड़, गंभीर घायल को एक करोड़, सामान्य घायलों को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता, मृतक आश्रित और घायलों को नौकरी और सरकारी सहायता के साथ ही बजरी को लेकर बढते अपराधिक गतिविधियांे को रोकने बजरी के ठेके निरस्त करने की मांग की गई। मांगे नहीं मानने पर पूरे राजस्थान मंे आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इधर मृतक के शव को लेकर परिजन अहमदाबाद से लेकर चित्तौड़ के लिये रवाना हो गये है। कलेक्ट्रेट चौराहे पर पड़ाव के दौरान कैलाश गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर, कमल, मुकेश, मुन्ना, रामप्रसाद जाट सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। मौके की नजाखत को देखते हुए अति पुलिस अधीक्षक सुभाष मिश्रा, उपाधीक्षक बुद्धराज टांक, बेनी प्रसाद, धर्माराम गीला, शहर कोतवाल अध्यात्म गौतम, सदर थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत मय पुलिस जाप्ते तैनात रहे। वही दूसरी ओर आरोपियों के घरों के बाहर बराड़ा गावं मंे भी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। 
 

Next Story