युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण प्रारंभ
चित्तौड़गढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केंद्र की तरफ से युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास का त्रि-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जैन धर्मशाला परिसर में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सीपी जोशी ने बताया कि मंत्रालय की ओर से नेहरू युवा केंद्र को स्किल डेवलपमेंट एवं नेतृत्व क्षमता के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे है, जिसके तहत हर युवा को आगे आकर अपने आप को साबित करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। जिले के समस्त युवाओं को प्रतिभा का विकास करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर भी ध्यान देना चाहिए। डॉ प्रहलाद शर्मा, डाॅ अखिलेश चाष्टा, डॉ योगेश व्यास, योगेश जानी ने बताया कि विवेकानंद ने भारतीय दर्शन को विश्व में पहुंचाया और हमारा देश विश्व गुरु था लेकिन वर्तमान समय में पाश्चात्य संस्कृति की ओर अंधानुकरण करने से हमारी संस्कृति का नाश हो रहा है तथा इस संस्कृति का संचय और पोषण करना हम सभी युवाओं का दायित्व है। सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने किया। इस अवसर पर हर्षवर्धन सिंह रूद, सुरेश गाडरी, जगदीश भांड, कुलदीप चतुर्वेदी, कुलदीप प्रजापति, प्रफुल जयसवाल, श्वेता सामर, गायत्री शर्मा, अनिल योगी, बिरम चन्द्र उपस्थित थे।