क्रिकेट खेल रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत

क्रिकेट खेल रहे  युवक की हार्ट अटैक से मौत
X

नई दिल्ली बीते कुछ समय से खास कर कोरोना के बाद देश में हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी है। लोग हंसते-खेलते मर रहे हैं। नाचते-नाचते या किसी एक्ट में एक्टिंग करते-करते लोगों की मौत हो जा रही है। खास बात यह है कि युवाओं, बच्चों की भी इस तरह से मौत हो रही है। इससे लोगों में हैरानी के साथ-साथ दहशत भी है। अब हार्ट अटैक से सडन डेथ का ताजा मामला गुजरात के अरवल्ली जिले से सामने आया है। जहां 20 साल के एक युवक की क्रिकेट खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। मरने वाला युवक इंजीनियरिंग का छात्र था। उसे पहले से कोई बीमारी भी नहीं थी। उसकी मौत से परिवार में हाहाकार मचा है। दूसरी ओर उसे जानने वाले लोगों में भी मातम पसरा है।

जानकारी के अनुसार अरवल्ली जिले के मोडासा में रहने वाले पर्व सोनी नामक 20 वर्षीय युवक की मौत क्रिकेट खेलने के दौरान हार्ट अटैक से हुई। पर्व इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। वह दोस्तों के साथ कस्बे के एक ग्राउंड पर क्रिकेट खेलने के लिए गया हुआ था। परिवार के सभी लोग घर पर मौजूद थे। मैदान में क्रिकेट खेलते वक्त पर्व को सीने में थोड़ी तकलीफ हुई और फिर वह बेहोश हो गया था।

पर्व सोनी की तबियत बिगड़ने पर ग्राउंड पर मौजूद उसके दोस्तों ने परिजनों को सूचित किया और फिर पास के अस्पताल में पर्व को लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों पर पर्व को मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की मौत की सूचना पर परिवार के पहाड़ टूट पड़ा। परिवार में बेटे की मौत से मातम है। हर कोई 20 साल के लड़के के हार्ट अटैक की बात सुनकर स्तब्ध है।

Next Story