युवक से मारपीट, गला दबाया, बचाव में आये लोगों पर फैंके पत्थर, महिला चोटिल, दी धमकी

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के माकडिय़ां गांव में चबूतरी पर बैठकर बातचीत कर रहे एक युवक से दूसरे युवक ने न केवल मारपीट कर सिर में चोट पहुंचाई और गला दबाया, बल्कि बचाव में आये लोगों पर भी पत्थर फैंके जिससे एक महिला चोटिल हो गई। आरोपित ने पीडि़त को उठा ले जाने व मारने की धमकी भी दी है। यह आरोप लगाते हुये पीडि़त ने कारोई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
कारोई पुलिस ने बीएचएन को बताया कि माकडिय़ा निवासी रमेश 20 पुत्र रंगलाल ऐरवाल ने रिपोर्ट दी कि रात नौ बजे के करीब वह अपने घर के बाहर चबूतरी पर बैठा था। उसके पास गोपी लाल पुत्र बंशी लाल बैरवा व लक्ष्मण बैरवा भी थे। तीनो आपस में बात कर रहे थे । इसी दौरान सोनु पुत्र शंकर लाल रेगर शराब पीकर आया और धमकाने लगा कि रास्ते में क्यूं खङ़े हो। सोनू ने परिवादी रमेश को लातमारी, जिससे वह नाली में गिर गया। इसके बाद उसने हमला किया, जिससे रमेश के सिर में चोट आई। गोपी लाल व लक्ष्मण ने बीच बचाव कर रमेश को आरोपित सोनू के चंगुल से छुड़ाया। तभी आरोपित ने रमेश का गला दबा दिया। बीच बचाव करने गोपी लाल आया तो उस पर भी पत्थर फैं के, जिससे उसकी पत्नि देउ के सिर मे चोट आई । आरोपित ने धमकी दी कि हम 6 भाई है । दो-तीन दिन में दोनों को उठा लूंगा । खत्म कर दुंगा । परिवादी का आरोप है कि उसके साथ पहले भी यह मारपीट कर चुका है। सिर में चोट लगने से रमेश व देऊ को परिजन गंगापुर अस्पताल ले गये, जहां उनका उपचार किया गया। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 451. 336 .323.341.504 भादस के तहत केस दर्ज किया है। जांच दीवान अर्जुन सिंह को सौंपी गई है।
